अम्बेडकरनगर। पूरे प्रदेश भर में चलाए जा रहे 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक मनाये जाने वाले "आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, तहसील विधिक सेवा समिति एवं उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के विद्वान अधिवक्तागण, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि समाज सेवी संस्थाओं इत्यादि के सहयोग से देश भर में इस अवसर पर प्रत्येक नगर
कस्बों व गांव में विधिक सेवा गतिविधियों के सम्बन्ध में डोर-टू-डोर कैम्पेन तथा शिविर के माध्यम से व्यापक जागरूकता फैलाने एवं विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विधिक सहायता योजनाओं से सभी आमजन को अवगत कराने तथा स्थल पर लाभार्थियों को कल्याणकारी शासकीय योजनाओं से लाभान्वित एवं जागरूक करने के क्रम में आज दिनांक 20.10.2021 को की समस्त तहसीलों के प्रमुख स्थानों पर विकासखण्डो आगनवाड़ी कार्यकत्रियों, बहु पराविधिक स्वयं सेवको सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि के सहयोग से नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक जागरूकता शिविर एवं कार्यशाला आयोजन एवं डोर टू डोर कॅम्पेन एवं पम्पलेट वितरण कर जनपदवासियों को विधिक
गतिविधियों से जागरूक किया गया एन0सी0सी0 एवं एन०एस०एस० छात्रों द्वारा आम नागरिकों को विधिक जागरूक करने के क्रम में रैली आयोजन एवं पैम्फलेट वितररित किये गये एवं जिला सूचना विभाग अम्बेडकरनगर के सहयोग एवं समन्वय से मोबाइल प्रचार वैन द्वारा एल0ई०डी० स्क्रीन के माध्यम से वीडियो क्लिप प्रसारित करते हुये आम नागरिकों को जागरूक किया गया तथा सरकारी राशन वितरण केन्द्रों में
तथा पेट्रोल पम्प पर आने वाले आम नागरिकों को विधिक रूप से जागरूक किया गया तथा डायल 112 गाड़ी तथा ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से आम नागरिकों को इस कार्यक्रम के दौरान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा संचालित योजनओं की जानकारी दी गई एवं प्रमुख धार्मिक स्थल शिव बाबा एवं किछौछा शरीफ दरगाह पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी विधिक सेवाओं के प्रति जागरूक किया गया।
इसके अतिरिक्त "आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की सफलता हेतु आज माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार श्री रत्नेश मणि त्रिपाठी, विशेष न्यायाधीश एस०सी० / एस०टी० अधि० / नोडल अधिकारी, आजादी का अमृत महोत्सव की अध्यक्षता में एवं सुश्री प्रियंका सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर की उपस्थिति में जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक अम्बेडकरनगर एवं जनपद के प्रमुख महाविद्यालय के प्राचार्यों एवं इण्टर कालेज के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक का आयोजन किया।
माननीय विशेष न्यायाधीश एस०सी० / एस०टी० अधिo / नोडल अधिकारी आजादी का अमृत महोत्सव द्वारा बैठक में उपस्थित सभी को "आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपने स्तर से अधिक से अधिक प्रयास करने तथा अपने सक्रिय सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।
No comments:
Post a Comment