Breaking

Tuesday, October 19, 2021

अम्बेडकरनगर। जिले भर में चला संचारी रोग नियंत्रण अभियान

 अम्बेडकरनगर। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के क्रम में 19 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक चलने वाले सम्पूर्ण प्रदेश में चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण / दस्तक अभियान का जनपद में उद्घाटन स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सम्बन्धित विभागों की गाड़ियों की रैली एवं फ्लैग ऑफ कर अपर जिलाधिकारी श्री अशोक कुमार कन्नौजिया जी द्वारा किया गया, उन्होंने फ्लैग ऑफ के पहले सभी उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों 


को संचारी अभियान की सफलता पूर्वक पूर्ण करने की शपथ दिलायी एवं दिमागी बुखार, कोविड-19 तथा अन्य संचारी रोगों से लड़ने पर प्रतिबद्धता हेतु जनता का आवाहन किया। साथ ही टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1800-180-5145 का संचालन किया गया। इस हेल्पलाइन नंबर पर किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है। साथ ही सभी विभागों को उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने, जागरुकता फैलाने तथा आवश्यकता पड़ने पर जनता की सहायता हेतु हर पल तत्पर रहने हेतु निर्देशित किया। ग्राम प्रधान एवं वार्ड सभासद अपने-अपने क्षेत्र में कार्यक्रम के नोडल होगे, तथा उनकी देखरेख और निगरानी में गाँवों / वार्डो में साफ-सफाई, झाडे-झाड़ियों की कटाई लार्वीसाइडल का छिड़काव और प्रचार-प्रसार आदि ए०एन०एम० / आशा के साथ मिलकर सम्पूर्ण कार्य को करायेगे। साथ ही बुखार एवं कोविड-19 से पीड़ित व्यक्तियों के दवा की उपलब्धता भी स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायेंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० श्रीकान्त शर्मा ने बताया कि इस बार 19 अक्टूबर 2021 से 01 नवम्बर 2021 तक दस्तक अभियान में आशा और आगनबाड़ी घर-घर जाकर बुखार के रोगियों की सूचना भी एकत्रित करेंगी, जिसे प्रतिदिन वह सम्बन्धित मुख्यालय को उपलब्ध करायेंगी। जिसके बाद उनके उपचार की जिम्मदारी सम्बन्धित मुख्यालय को होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि डेंगू. पर हम सभी को कड़ी निगरानी और जागरुकता बनाये रखनी है। इस बार प्रत्येक 8 घर में से 1 घर पर स्टीकर चिपकाये जायेंगे।


अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वी०बी०डी० डा० सालिकराम पासवान ने बताया कि इस बार सभी विभाग अपने द्वारा की जा रही कार्यवाहियों का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण स्वय भी करेंगे, जिससे की जा रही गतिविधियों की गुणवत्ता बढ़ेगी। पिछले तीन वर्षों में मष्तिस्क ज्वर एवं डेंगू के रोगियों में जनपद स्तर पर काफी कमी आयी है, और भविष्य में हम इसे सभी विभागों के सहयोग से और कम करने के लिए तत्पर हैं।

जिला मलेरिया अधिकारी डा० नवनिधि मिश्रा ने बताया कि समस्त सामु० / प्रा०स्वा० केन्द्रो एवं सम्बन्धित विभागों को कार्यक्रम सम्बन्धित लॉजिस्टिक्स उपलब्ध करा दी गई है। जिलाधिकारी महोदय के दिशा निर्देशों के अनुपालन में जनपद स्तर पर पिछले तीन वर्षों में पाये गये डेंगू जे०ई० / ए०ई०एस० रोगियों की सूचना सभी सम्बन्धित विभागों को भेजी गई है, डेंगू से बचाव हेतु स्त्रोत विनष्टीकरण एवं जागरुकता हेतु जिलाधिकारी महोदय की तरफ से रेलवे अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, होमगार्डस, नगर पालिका / नगर पंचायत, जिला विकास अधिकारी एवं शिक्षा विभाग आदि को पत्र भेजा जा चुका है।

No comments: