Breaking

Friday, October 29, 2021

अम्बेडकरनगर। मिलावटी खाद्य पदार्थों को रोकने के लिए चला चेकिंग अभियान


अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार व जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर के आदेश के क्रम में दीपावली पर्व को देखते हुए ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही यह निर्देश दिया गया की आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थ व मिठाई केई बिक्री ही कि जाए। अभिहित अधिकारी अम्बेडकरनगर राजवंश श्रीवास्तव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर 5 प्रकार के खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहीत कर जांच के लिए भेजा गया।

खाद्य पदार्थों का नमूना लेते खाद्य सुरक्षा कर्मचारी
गौरतलब है कि ज़िले में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए समय समय पर चेकिंग की जाती है। जिससे की आप जनसमुदाय को शुद्ध समान की बिक्री की जाए। इसी क्रम में दीपावली पर्व होने के चलते उत्तर प्रदेश सरकार व जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर के आदेश के क्रम में दीपावली पर्व को देखते हुए ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही यह निर्देश दिया गया की आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थ व मिठाई केई बिक्री ही कि जाए।बताते चलें कि खाद्य सुरक्षा टीम ने हजपुरा बाज़ार में, ओमप्रकाश की मिठाई दुकान से लड्डू व पास में ही संतराम की मिठाई के दुकान से मिल्क केक का नमूना संग्रहीत कर जांच हेतु भेजा गया। साथ ही सख्त चेतावनी दी गई कि मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री करने पर कार्यवाही की जाएगी। टीम ने जलालपुर में यादव चौराहे पर स्थित 
 सुरेश कुमार की मिठाई दुकान से बर्फी एवं नन्दलाल की मिठाई दुकान से छेना मिठाई  का नमूना संग्रहीत कर जांच हेतु भेजा गया। टीम के कर्मचारियों ने जलालपुर ही सुरहुर रोड मौजूद रमाकांत की मिठाई की दुकान से खोया का नमूना एकत्रित कर जांच हेतु भेजा गया। व समस्त दुकानदारों को निर्देशित किया कि मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री न कि जाए। जांच टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रत्नाकर पाण्डेय , हंसराज प्रसाद , पुरन्दर यादव, गुलाचन्द गुप्त व अखिलेश मौर्य मौजूद रहे।

No comments: