Breaking

Wednesday, November 10, 2021

अम्बेडकरनगर। जिले से रवाना हुए दिव्यांग खिलाड़ी

मुख्यमंत्री कल करेंगे दिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मानित।

अम्बेडकरनगर। ज़िले के दिव्यांग खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित। सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौधोगिकि विश्व विद्यालय मेरठ में 11 नवम्बर को अयोजित पैरालम्पिक खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में सम्मलित होने के लिए जिला खेल कार्यालय, अम्बेडकरनगर से दिव्यांग खिलाड़ियों को रोडवेज बस द्वारा रवाना किया गया।


बता दें कि आज जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने जिले के दिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिये परिवहन निगम की बस को  हरी झंडी दिखाकर खिलाड़ियों को रवाना किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी धनश्याम मीणा भी उपस्थित रहे जिलाधिकारी महोदय ने खिलाड़ियों से एक-एक कर वार्ता किया और उत्साह वर्धन किया तथा खेल अधिकारी को निर्देशित किया कि इन खिलाड़ियों को कोई कठिनाई नही होनी चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने भी खिलाड़ियों


का उत्साह वर्धन किया।खिलाड़ियों के साथ जिला क्रीड़ाधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री, जिला दिव्यांगजन अधिकारी आर0के0 चौरसिया,एक चिकित्सक, दो पुलिस कर्मी व दो अन्य कर्मचारी भी रवाना हुए। अवगत कराना है कि मेरठ जनपद में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में माननीय

मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 द्वारा दिनांक 11-11-2021 पैरालम्पिक पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा। इस दौरान मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी अखंड प्रताप सिंह, सचिव ओलंपिक संघ अंबेडकर नगर डॉक्टर हनुमान प्रताप सिंह, संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश तैराकी मृत्युंजय सिंह उपस्थित रहे। जिला सूचना कार्यालय अंबेडकर नगर।

No comments: