Breaking

Thursday, January 6, 2022

युवा सम्मेलन कार्यक्रम का हुआ अयोजन


अम्बेडकरनगर। नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में आज दिनांक 06/01/2022 को जिला युवा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन बी एन पी जी कॉलेज के प्रांगण मे संपन्न हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन श्री अनिल कुमार मिश्रा वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अकबरपुर तथा प्रोफेसर डॉक्टर सुचिता पांडे प्राचार्य बी एन पी जी कॉलेज अंबेडकर नगर ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन करके शुभारंभ किया विशिष्ट अतिथि के रूप में आलोक तिवारी तथा डॉक्टर रस्तोगी मैडम तथा डॉ रिजवी मैडम उपस्थित रहे कार्यक्रम शुभारंभ करते हुए अतिथि का स्वागत स्मृति चिन्ह


तथा साल भेंट करते हुए सुश्री मीनू बोहरा जिला युवा अधिकारी तथा वरिष्ठ लेखाकार और ओमकार नाथ वर्मा द्वारा स्वागत किया गया इसी कड़ी में गौरव शुक्ला तथा स्नेह लता मनीषा तिवारी द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया इस कार्यक्रम में युवा क्लब पदाधिकारियों को खेल सामग्री किट वितरित किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आलोक जी ने कहा कि युवा जो है राष्ट्र शक्ति होता है और आप लोग अपने ऊर्जा का सकारात्मक प्रयोग करिए तत्पश्चात प्रोफेसर डॉ सुचिता पांडे बी एन पी जी कॉलेज ने कहां  की नेहरू युवा केंद्र अंबेडकरनगर बहुत अच्छा कार्य कर रहा है जब से सुश्री मीनू बोहरा जी आई हैं नेहरू युवा केंद्र युवाओं के लिए बहुत अच्छा कार्यक्रम कर रहा है आप लोगों को

इसका लाभ उठाना चाहिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अनिल मिश्रा ने कहा कि हम सभी को जातिवाद नहीं करना चाहिए सब लोग मानव है और मानव की सेवा करनी चाहिए नेहरू युवा केंद्र युवाओं के लिए  बहुत अच्छा कार्यक्रम कर रहा है खेल सामग्री से युवा क्लब मजबूत होगा गांव में खेलों की प्रतिभा जागृत होगी और युवाओं का झुकाव खेलों की तरफ होगा खेल के रूप में जैसे सचिन तेंदुलकर विराट कोहली साइना नेहवाल ने खेलों में अपना नाम रोशन किया कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र अंबेडकर नगर के लेखाकार ओंकार नाथ वर्मा ने किया तथा सभी आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया कार्यक्रम में समस्त एन वाई वी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में लगभग 110 युवाओं ने भाग लिया और 25 युवा क्लब पदाधिकारियों को खेल सामग्री वितरित की गई।

Ambedkar Nagar.  Under the aegis of Nehru Yuva Kendra, the District Youth Conference program was organized on 06/01/2022 today, the program was inaugurated in the premises of BNPG College.  Principal BNPG College Ambedkar Nagar started by garlanding the picture of Swami Vivekananda and lighting the lamp Alok Tiwari and Dr. Rastogi madam and Dr. Rizvi madam were present as special guests, welcoming the guest while inaugurating the program.

 And while presenting the year, Ms. Meenu Bohra was welcomed by District Youth Officer and Senior Accountant and Omkar Nath Verma. In this episode, guests were welcomed through welcome song by Gaurav Shukla and Sneh Lata Manisha Tiwari. In this program the youth club officials were welcomed.  Sports material kit was distributed Addressing the program, Alok ji said that youth is the power of the nation and you guys use your energy positively, after that Professor Dr Suchita Pandey BNPG College did Nehru Yuva Kendra Ambedkar Nagar a lot.  Is doing good work ever since Ms. Meenu Bohra ji has come Nehru Yuva Kendra is doing very good program for the youth.

 It should be taken advantage of. As the chief guest of the program, Anil Mishra said that we all should not do casteism, everyone is human and should serve human. Nehru Yuva Kendra is doing very good program for youth, youth club from sports material  Sports talent will be awakened in the village and youth will be inclined towards sports, in the form of sports like Sachin Tendulkar, Virat Kohli, Saina Nehwal, made his name bright in sports, the program was conducted by Omkar Nath Verma, accountant of Nehru Yuva Kendra Ambedkar Nagar.  And thanked all the guests who came, all the NYVs were present in the program.  Around 110 youths participated in this program and sports material was distributed to 25 youth club officials.

No comments: