मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अम्बेडकरनगर का दौरा निरस्त
अम्बेडकरनगर। विधानसभा चुनाव 2022 में नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के उपरांत जिले में चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान तेज हो गई है अंबेडकर नगर जनपद में 2 विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने के लिए आने वाले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 फरवरी को अंबेडकरनगर में आने से पहले संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी। लेकिन अचानक तबीयत खराब होने के चलते जनसभा को स्थगित कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान |
गौरतलब है कि अंबेडकरनगर में विधानसभा चुनाव 2022 में नामांकन का दौर समाप्त होने के साथ ही विधानसभा चुनाव में प्रचार की मुहिम तेज गति पकड़ ली है। 14 फरवरी दिन सोमवार को भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने आ रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अचानक तबीयत खराब होने के चलते जनसभा स्थगित कर दी गई है। जबकि मुख्यमंत्री के आने से पहले सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी व मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जलालपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुभाष राय के पक्ष में प्रचार करने व अकबरपुर के भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने के लिए 14 फरवरी सोमवार को अंबेडकर नगर आने वाले थे लेकिन अचानक तबीयत खराब होने के चलते होने वाली जनसभा को स्थगित कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में राष्ट्रीय नेताओं की जनसभा व रैली के लिए नए सिरे से कार्यक्रम तय किया जाएगा बताते चलें कि अंबेडकरनगर में 5 विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार बड़ी जोर शोर से चल रहा है। डॉ त्रिपाठी ने बताया कि अंबेडकरनगर की पाचो विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत तय करने के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क किया जा रहा है।
Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan's visit to Ambedkar Nagar canceled
Ambedkar Nagar. After the completion of the nomination process in the 2022 assembly elections, the public relations campaign regarding the elections in the district has intensified. All preparations were completed before coming to Ambedkar Nagar in February. But the public meeting has been postponed due to sudden ill health.
It is worth noting that with the end of the nomination round for the 2022 assembly elections in Ambedkar Nagar, the campaign for the assembly elections has gained momentum. Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, who is coming to campaign in favor of BJP candidates on Monday, February 14, has been postponed due to sudden ill health. While all the preparations were completed before the arrival of the Chief Minister, BJP District President Dr. Mithilesh Tripathi and media in-charge Balmiki Upadhyay told that Chief Minister Shivraj Singh Chouhan was campaigning in favor of BJP candidate Subhash Rai from Jalalpur assembly seat and former BJP candidate of Akbarpur. The minister was supposed to come to Ambedkar Nagar on Monday, February 14 to address the public meeting in favor of Dharmaraj Nishad, but due to sudden ill health, the public meeting has been postponed. According to the information received, a fresh program will be decided for the public meeting and rally of national leaders in the district. Dr. Tripathi said that door to door public relations is being done to decide the victory of BJP in the five assembly seats of Ambedkar Nagar.
No comments:
Post a Comment