अम्बेडकरनगर। एनटीपीसी टांडा द्वारा 5420 परिवारों को फेस मास्क एवं हैंडवाश साबुन वितरित किया एक तरफ जहां अपने सामाजिक कर्तव्य के प्रति प्रेम संकल्पित तो वहीं दूसरी तरफ गरीब परिवारों को समय-समय पर सहायता प्रदान करने का उत्तम कार्य कर रही एनटीपीसी ने शनिवार को गांव गरीब परिवारों को फेस मास्क, सैनिटाइजर, हैंडवाश व साबुन वितरण का किया साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए ग्रामीणों से अपील की गई।
मास्क व साबुन देते एनटीपीसी के अधिकारी |
गौरतलब है कि एनटीपीसी टांडा द्वारा जहॉ एक तरफ सतत विद्युत उत्पादन कर देश के नागरिकों को सुविधा मुहैया करा रहा है, वहीं अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत अपने आस पास के गावों में कोविड से बचाव के लिए हरसंभव प्रयास कार्य कर रही है। इसी क्रम में ग्राम मीरानपुर सदरअली, कटरिया, खैरपुर, फतेहपुर, सलाहपुर रजौर, जोत जैना, रायपुर, आसोपुर एवं ककराही के 5420 परिवारों में 27100 फेस मास्क एवं 16260 हैंडवाश साबुन का वितरण किया गया। वितरण के दौरान विभिन्न ग्रामों में समय समय पर एनटीपीसी के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे। इन कार्यक्रमों के दौरान श्री जे.एस. अहलावत, महाप्रबंधक (परियोजना), डा0 उदयन तिवारी, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेंवाएं), श्री अतुल कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक (एफ.जी.डी.), श्री यू.एस बोस, महाप्रबंधक (सी.एंड आई.) एवं श्री पी.एल.नरसिम्हा, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंध) मुख्य रुप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती मृणालिनी, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं श्री एन.ए.शिपों, अधिकारी (सी.एस.आर.) द्वारा किया गया। इसके साथ ही ग्रामीणजनों को हैंडवाश एवं सैनिटाईजेशन के लिए प्रोत्साहित किया गया। व्यापक जन जागरुकता हेतु एनटीपीसी अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधानों को मास्क पहनने एवं उचित दूरी बनाए रखने व नियमित अंतराल पर हाथ धोने की सलाह पर जोर दिया गया। इसके पूर्व भी कोविड के दौरान प्रथम एवं द्वितीय चरण में परियोजना प्रभावित ग्रामों के लिए फेस मास्क एवं हैंडवाश साबुन वितरित किया गया था।
No comments:
Post a Comment