अक्सर रहते हैं इस तरह सुर्खियों में नेता जी।
भाजपा नेता ने सिपाही को मारने की दी धमकी
अम्बेडकरनगर। अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा नेता कपिल देव वर्मा का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में कपिल देव वर्मा द्वारा अलीगंज थाने पर तैनात एक सिपाही को गाली देते हु जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
गौरतलब है कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा का धमकी देने व गाली गलौज करने का ऑडियो आये दिन वायरल हो जाता है। कभी किसी को मारने की धमकी तो कभी गाली गलौज करने का मामला वायरल हो जाता है। ऐसा ही एक मामला अलीगंज थाना क्षेत्र के संभरिया गांव में चल रहे जुये के संचालन को बंद कराने गए थाने के सिपाही को पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने गाली गलौज कर मारने की दी धमकी देने का ऑडियो आप सुन सकते हैं। ज्ञात हो कि अलीगंज थाना में कांस्टेबल विजय कुमार भारती द्वारा अपने हल्के में जुए के संचालन की सूचना पर पहुंचा तो वहां 2 लोग जुआ खेलते हुए पाए गए जुआ खेलने वाले युवक ने कांस्टेबल विजय कुमार भारती पर मारने पीटने का आरोप लगाया और पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष के पास फोन मिला कर सिपाही से बात करने के लिए कहा सिपाही अपनी बात पूरी भी नहीं कर पाया था कि पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष को एलर्जी हुई उन्होंने सीधे-सीधे विजय कुमार भारती को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारने पीटने की धमकी दे दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया अब देखना यह है कि जिला प्रशासन का सत्ता के प्रति क्या रवैया रहता है। और साथ ही एक सरकारी कर्मचारी को इस प्रकार से धमकी देने पर क्या कार्यवाही होगी।
No comments:
Post a Comment