Breaking

Wednesday, January 11, 2023

आखिर क्यों नहीं हो रही है कार्यवाही

नौनिहालों की जिंदगी से हो रहा खिलवाड़।


अम्बेडकरनगर। आखिर कब तक अप्रशिक्षित डॉक्टरों के सहारे नौनिहालों की जिंदगी से खिलवाड़ होता रहेगा आखिर इसका जिम्मेदार कौन है मालूम हो कि जनपद के इलाकों में बगैर पंजीयन अप्रशिक्षित डॉक्टरों के सहारे कई ऐसे अस्पताल व चाइल्ड केयर सेंटरों की बाढ़ सी आ गई है, लेकिन इस तरफ आला अधिकारी व स्वास्थ्य महकमा कार्यवाही तो दूर उस तरफ देखना भी मुनासिब नहीं समझता जिसकी वजह से आए दिन जच्चा बच्चा के ऊपर मौत का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। इन सब केयर सेंटरों की मनमानी के चलते एनआईसीयू के नाम पर लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है।


गौरतलब है कि बीते तीन जनवरी को जहांगीरगंज थाना क्षेत्र में अप्रशिक्षित चिकित्सक द्वारा एक नौनिहाल की जान ले ली गई। मामला पुलिस तक पहुंचा लेकिन मामले को रफा-दफा कर दिया गया, शिकायत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से मौन साधे हैं। सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक अप्रशिक्षित डॉक्टरों के सहारे नौनिहालों की जिंदगी से खिलवाड़ होता रहेगा आखिर इसका जिम्मेदार कौन है मालूम हो कि नगर पंचायत जहांगीरगंज व आसपास के इलाकों में बगैर पंजीयन अप्रशिक्षित डॉक्टरों के सहारे अस्पताल व चाइल्ड केयर सेंटरों की बाढ़ सी आ गई है स्वास्थ्य महकमा इन चाइल्ड केयर सेंटरों के खिलाफ कार्यवाही तो दूर उस तरफ देखना भी मुनासिब नहीं समझता एनआईसीयू के नाम पर इन सेंटरों पर लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है।

स्वास्थ्य विभाग साधे हुए हैं मौन।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बाकायदा बोर्ड लगाकर ऐसे सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। तमाम शिकायतों के बावजूद भी स्वास्थ्य महकमा की कुलकर्णी नीद लेने का नाम नहीं ले रही है जिसके चलते जहां नवजात शिशु की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है वहीं पर स्वास्थ्य महकमा के कार्य शैली पर भी प्रश्न लग रहा है। ऐसा नहीं है कि इन सब मामलों से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अनभिज्ञ हैं सब जानते हुए भी पूरी तरह से मौन साधे हुए हैं गत दिवस क्षेत्र के तमाम लोगों ने इसकी शिकायत भी किया गया था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा मामले को दबादिया गया साथ ही अपने आप में सारे सवालों का उत्तर समाहित कर रहा है यही नहीं इन चाइल्ड केयर सेंटरों के संचालको  के ऊपर सफेदपोशों का छत्रछाया भी बनी रहती है क्षेत्र के प्रशांत कुमार, जितेंद्र, सत्य प्रकाश आदि लोगों ने इसके खिलाफ मुहिम चलाए जाने की मांग की है उन्होंने कहा कि इनके संचालन से जहां नौनिहालों का जान का खतरा बढ़ जाता है वही जच्चा बच्चा के सुरक्षा के नाम पर भारी-भरकम रकम भी खर्च करना पड़ता है। जब इनके पास कोई सुविधाएं नहीं है और ना ही एनआईसीयू का कोई मानक है इस बाबत सीएससी प्रभारी डॉक्टर उदय चन्द यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Playing with the lives of young people.

Ambedkar Nagar.  After all, how long will the lives of young children continue to be played with the help of untrained doctors, after all, who is responsible for this, it is known that many such hospitals and child care centers have been flooded with the help of untrained doctors in the areas of the district, but on this side  The officials and the health department do not consider it appropriate to even look at the action, due to which the risk of death of the mother child is increasing day by day.  Due to the arbitrariness of all these care centers, people have to loose their pockets in the name of NICU.


 It may be noted that on January 3, a young child was killed by an untrained doctor in Jahangirganj police station area.  The matter reached the police but the matter was hushed up, even after the complaint, the health department team remained completely silent.  The question arises that for how long will the lives of young children continue to be played with the help of untrained doctors, after all, who is responsible for this. It is known that there is a flood of hospitals and child care centers in Nagar Panchayat Jahangirganj and surrounding areas with the help of untrained doctors without registration.  The health department has gone to take action against these child care centers, it does not even consider it appropriate to look at that side. In the name of NICU, people have to loose their pockets on these centers. 

The health department is keeping silent.

The most important thing is that such centers should be operated by putting proper boards.  have been  Despite all the complaints, Kulkarni of the health department is not taking the name of getting sleep, due to which where the life of the new born child is being played with, the working style of the health department is also being questioned.  It is not that the officials of the Health Department are unaware of all these matters, they are completely silent despite knowing it. Last day, all the people of the area had also complained about it, but the Health Department suppressed the matter, as well as its  You are including the answers to all the questions, not only this, the white-collar operators also remain under the umbrella of these child care centers. People of the area, Prashant Kumar, Jitendra, Satya Prakash etc.  That where the risk of life of newborns increases due to their operation, a huge amount has to be spent in the name of safety of the mother and child.  When they do not have any facilities and there is no standard of NICU, CSC in-charge Dr. Uday Chand Yadav told that necessary action will be taken after investigation when the matter comes to the notice.

No comments: