Breaking

Saturday, June 17, 2023

बोर्ड बैठक में पास हुआ 25 करोड़ का बजट, होंगे विकास के कार्य।

अम्बेडकरनगर। शनिवार को नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को पहली बोर्ड बैठक का आयोजन सम्प्पन हुआ, जिसमें वित्तीय वर्ष 2023 -24 के लिए 25 करोड़ 29 लाख 85 हज़ार, 724 रूपये का बजट पेश किया गया। बैठक में सभी17 सभासदों की सहमति से गरीबों को राहत देते हुए गृहकर में छूट, जल निकासी की समुचित व्यवस्था, इसके अलावा पाचो वार्डो के नाम  में परिवर्तन, नगर पंचायत में गंगा जमुनी तहजीब की स्थापना के क्रम में साइन बोर्डों में मखदूम अशरफ के साथ कमला पंडित को स्थान दिये जाने, वाटर पार्क, पंचायत क्षेत्र में तालाब नीलामी व पट्टा नये सिरे से करने, मकान पर नेम प्लेट सहित


सबसे ऐतिहासिक निर्णय जनहित में 10 लाख रुपए के वित्तीय अधिकार नगर पंचायत अध्यक्ष में निहित करने का प्रस्ताव दो तिहाई बहुमत से पास किया गया है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष के द्वारा धार्मिक स्थलों एवं मंदिरों का सौन्दर्यीकरण, युवाओं के लिए खेल मैदान, तालाबों का सौन्दर्यीकरण, अतिक्रमण हटाये जाने, निष्प्रयोज्य स्थानों पर लगे स्ट्रीट लाइटो को उचित स्थानों पर लगाने, कुओं का सुंदरीकरण करने, बारात घरों की मरम्मत व नये बारात घर बनाए जाने, महापुरुषों की मूर्ति लगाये जाने, ठेकेदारों के लिए पंजीयन शुल्क ₹25000 करने, नगर पंचायत के चौराहों एवं मार्गो का नया नामकरण किए जाने, हाई मास्ट तिरंगा झंडा लगाये जाने, गृह कर 31 अगस्त  कर जमा करने पर 15% की छूट, नगर पंचायत में कब्रिस्तान पर हुए अवैध कब्जे को हटाने व कब्रिस्तान की भूमि को संरक्षित एवं सुरक्षित करने, नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा कार्यालय परिसर में मंदिर  निर्माण के साथ सभासदों के लिए  एसी कमरे के निर्माण सहित कुल 37 प्रस्ताव  अधिशासी अभियंता वाशिंग व नवनिर्वाचित 17 सभासदों की उपस्थिति में दो तिहाई बहुमत से पास किए गए।

 पांच वॉर्डों के नाम में भी परिवर्तन करने का लिया गया ऐतिहासिक निर्णय

बोर्ड की पहली बैठक में नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा  की समस्याओं एवं विकास के साथ-साथ पांच बोर्डो के नाम में भी परिवर्तन किए गए। जिसमें वार्ड नं 2 मखदूम नगर पूर्वी को पंचशील नगर, वार्ड नं 3 मुजफ्फरनगर  को बौद्ध नगर , वार्ड नंबर 4 मलिकपुर को हनुमंतनगर, वार्ड नं 6 बसखारी पश्चिमी  को गौतम बुध नगर, वार्ड नं 13 रसूलपुर वार्ड को शिवदयाल कश्यप नगर, वार्ड नंबर 14 बसखारी उत्तरी को अटल नगर करने  का प्रस्ताव दो तिहाई बहुमत से पास किया गया। नगर पंचायत में लगे साइन बोर्ड व सड़क मार्गों के भी कुछ नामों में परिवर्तन करते हुए उन्हें कमला पंडित  एवं श्री वासुदेव साव नगर का साइन बोर्ड लगाए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। बैठक में नगर अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ,अधिशासी अभियंता मनोज कुमार सिंह, निरंजन, मायाराम, विनोद कुमार,मीरा रानी,रामजी ,प्रदीप कुमार, ज्योति गुप्ता, अमन गुप्ता, सुभाष निषाद, लालमन,सफरून्नीशा, मोहम्मद शरीफ,मोनू निषाद, रिजवाना निशा, सूर्य लाल, हसीना परवीन, सुनीता देवी सहित सभी 17 सभासद मौजूद रहे। संचालक कार्यालय के बड़े बाबू अभिषेक यादव ने किया।

No comments: